(नीना गौतम ) केयर हिमालय संस्था का 30 सदस्य दल भूटानपहुंच चुका है। यहां भूटान पहुंचने पर इस दल का वहां की सरकार केप्रतिनिधियों ने भारतीय दल का भव्य स्वागत किया। इसके अलावा तीन दिनों तक इस दल ने भूटान के प्रमुख शहरों का भृमण किया और यहां की संस्कृति के बारे में जानने का प्रयास किया। इस दौरान भूटान व भारतीय संस्कृति व सभ्यता पर भी खूब मंथन हुआ। वहीं भूटान के स्वच्छ पर्यटन को भी करीबी से निहारने का अवसर प्रदान हुआ। हिमालयी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने बाली केयर हिमालय संस्था की 30 सदस्य टीम भुटा गई हुई है। यह टीम अपने होने बाले वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने भुटान पहुंची। इस बार यह सम्मेलन भुटान में आयोजित हो रहा है।
इस आयोजन के दौरान भुटान में हिमालय रिजन की छह हस्तियां केयर हिमालय अवार्ड से भी सम्मानित की जा रही है। केयर हिमालय टीम हिमालयी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने बाली विभूतियों को हर वर्ष है सम्मानित करती है। इसमें अरूणाचल,हिमाचल,भुटान व दिल्ली की विभूतियों को शामिल किया है। सांगा छैरिंग अरूनाचल प्रदेश के युवा उद्यमी व समाज सेवक हैं। डा.एसएस सामंत शिमला में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। विक्रम शर्मा मनाली हिमाचल प्रदेश व दिल्ली में कार्यरत उद्यमी व समाज सेवक हैं। दोरजी वांगचुक भूटान में कार्यरत हैं लाहुल और स्पीति इको टूरिजम सोसायटी हिमालय के दूर दराज क्षेत्र लाहुल में कार्यरत संस्था है। ओम प्रकाश ठाकुर वेस फायल उद्यम के संस्थापक हैं। ये हिमालय के दूर दराज क्षेत्र गंाव सजवाड़, बंजार, जिला कुल्लू के मूल निवासी हैं इन्हें केयर हिमालय पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।