( जसवीर सिंह हंस ) स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल कि गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरक्षी कृष्ण सिंह भण्डारी ने पुलिस टीम के साथ बहराल मे प्रवीन कुमार निवासी बहराल जो चूरापोस्त/ भुक्की बेचने का अवैध कारोबार करता है की स्कुटी की तलाशी ली गयी तो आरोपी की स्कुटी की डिग्गी से 3.700 किलोग्राम चूरापोस्त/ भुक्की बरामद हुई है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कुटी की डिग्गी के अन्दर से 4 पारदर्शी पॉलीथीन लिफाफों में कुल 3.700 किलो भुक्की/ चूरापोस्त बरामद हुआ है । मामले की पुष्टि डी एस पी पावटा साहिब बीर बहादुर ने की है | उन्होंने कहा कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्नदेशों के बाद नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें नशा तस्करों की धरपकड़ जारी है