(विजय ठाकुर )
हिमाचल प्रदेश् के चम्बा जिले के साहो नामक स्थान पर बीफ बिकने का मामला सामने आया है। तुरन्त कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामले की पड़ताल चल रही है। जानकारी के मुताबिक बीते कल एक व्यक्ति ने कटड़े को काटा और आगे मांस बेचने के लिए स्थानीय निवासी तिलक पुत्र धर्म चंद निवासी कुठार को दे दिया।
जानकारी अनुसार वह आगे उसे बोरी में डालकर बाजार बेचने पहुंचा तो उसने 100 से 150 रुपए किलो के हिसाब से उसे बेचना शुरू कर दिया। मंगलवार होने के चलते उसे कम ही लोगों ने खरीदा। संदेह बुधवार को उस वक्त पैदा हुआ जब उसकी कीमत 100 रुपए प्रति किलो बताई गई। वह सुबह-सुबह एक स्थानीय दुकानदार के पास पहुंचा और उसे खरीदने के लिए कहा, शक होने पर जब उस दुकानदार ने उसे डराया तो उसने बताया कि यह कटड़े का मीट उसे हनीफ पुत्र नूर माही निवासी चंदरेहड ने दिया है। इस पर इसकी सूचना प्रधान को दी गई व उसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने तिलक व हनीफ को हिरासत में लेकर वेटरनरी की टीम बुला ली है। हनीफ के घर की तलाशी ली जा रही है। यह बीफ बीते कल से बिक रहा है तो ऐसा भी अंदेशा है कि इसे कुछ लोगों ने खाया भी होगा। एसएचओ दिनेश धीमान ने बताया कि मामले की पूरी जांच पड़तालं की जा रही है।