चुनावी कवरेज में देश की राजधानी से पहुंचे निजी चैनल के पत्रकार चंद्र मौली शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है। बुधवार शाम अस्पताल से छु्ट्टी मिलने के बाद टीवी पत्रकार चंद्र मौली शर्मा ने निजी रेस्तरां में मीडिया कर्मियों से बातचीत में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने ही कार्यालय में उसके साथ मार पिटाई के साथ-साथ कैमरा व मोबाइल इत्यादि छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बांटी जा रही शराब को लेकर वह पक्ष लेने के मकसद से कार्यालय गए थे, इसी दौरान उग्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाया जाएगा। दीगर है कि घायल हालत में पत्रकार चंद्र मौली शर्मा को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
शाम को छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने सीधे पत्रकारों से बातचीत कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने पुलिस पर भी मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है। मीडिया कर्मियों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि रात भर पुलिस मेडिकल का हवाला देकर इधर से उधर घुमाती रही, लेकिन हमलावरों को गिरफ्तार करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि कवरेज में आने से पहले जिला लोक संपर्क अधिकारी के कार्यालय में भी सूचना दी गई थी। उधर एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता ने किसी भी व्यक्ति को नामजद नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।