भारतीय जनता पार्टी शिलाई के मंडल अध्यक्ष सोभा राम चौहान ने प्रेस व्यान जारी कर के कहा शिलाई के पूर्व विधायक हर्षवर्धन ने आज उस ITI शिलाई के भवन का भूमी पूजन किया जिसका शिलान्यास 2012 में तत्कालीन मुख्यमन्त्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था । कांग्रेस सरकार भवन का निर्माण करवाने के काम छोड़ कर नकारे नेताओ के पत्थर लगाने में लगी हुई है । आज चार साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार भवन के कार्य को शुरू नही कर सकी ।
बड़वास सड़क भी पहले भाजपा द्वारा पास करवाया गया था उसे भी पूर्व विधायक ने गुमराह करने के लिए दुबारा पास करवाया । चुनाव नजदिक देख जनता को गुमराह करने के लिए पहले शिलान्यस किए गए योजनाओ के दुबारा भूमी पूजन में लगे हुए । शिलाई क्षेत्र में कहि योजनाओ ऐसी है जिनके शिलान्यास हो गए परन्तु कार्य शुरू नही कर पाए । क्षेत्र की दर्जनों सड़के ऐसी है जो कही सालो से बन कर तयार और पास नही हो रही । 6-7 महीने पहले मुख्यमन्त्री शिलाई दौरे पर थे कहि योजनाओ के शिलान्यास किए परन्तु एक भी योजना पर कार्य अभी तक शुरू नही हो सका । प्रदेश सरकार सिर्फ पत्थर लगाने तक सिमट के रह गई है जिसका जबाब शिलाई की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी ।