मामले में SP सिरमौर रोहित मालपानी ने की सभी लोगो से शांति बनाये रखने की अपील
विस चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायत पीपली वाला की मस्जिद में कथित ब्लास्ट करने जैसी घिनौनी हरकत से मानवता को शर्मसार कर दिया है। हांलाकि पुलिस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है परन्तु चुनाव से ठीक पहले मज़ीद मे कथित बम ब्लास्ट जैसी वारदात को अंजाम देने वालो का मकशद शायद यही है की हिन्दू और मुस्लिम को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक आज रात ग्राम पंचायत पीपली वाला मस्जिद के अंदर किसी ने बम रखा जो 2:00 बजे करीब जोरदार धमाके के साथ फट गया जिससे मस्जिद का कोई बड़ा हिस्सा छतिग्रस्त नहीं हुआ परन्तु मस्जिद की खिड़की वगैरा इस धमाके से चूर चूर होगई। ग्राम पंचायत पीपली वालों के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसमें भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर मस्जिद का जायजा अभी भी ले रही है।
शरारती तत्वों की करतूत क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द भी बिगाड़ सकती है। ऐसे में क्षेत्र का बुद्धिजीवी वर्ग आगे आया है और लोगों से शांति बनाए रखने की गुजारिश की जा रही है। पंचायत के प्रधान बसारत अली ने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले में गहन पड़ताल शुरू कर दी है।
एसपी सिरमौर रोहित मालपानी टीम के साथ मोके पर पहुचे व बम निरोधक दस्ता और डॉग स्वाय़ड मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसी शरारती तत्व ने दीवाली पर इस्तमाल होने वाले सुतली बम से विस्फोट किया है।उन्होंने सभी लोगो से आपस में प्यार बनाये रखने व ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ क़ानूनी कारेवाही में लोगो से पुलिस की मदद करने की अपील की है |उनका कहना है है कि मामले की गहनता से जाँच होगी व दोषियों के खिलाफ कड़ी कारेवाही होगी | इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर कर लिया है |