Khabron wala
हिमाचल प्रदेश में दो दिन पहले ही सिरमौर जिला में एक टेंपो ट्रेवलर में अचानक आग लग गई थी। इस आगजनी में चालक अंदर ही जिंदा जल गया था। अब इसी तरह का एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। आज शुक्रवार सुबह सवेरे कर्नूल में सवारियों से भरी एक निजी बस में अचानक आग लग गई। इस आगजनी में 22 लोग जिंदा जल गए।
हादसे के समय जिंदा जले 22 यात्रियों की चीखों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा, जिसे सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन सभी बेवस होकर बस देखते ही रह गए। आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया था कि यात्रियों को बचाना नामुकिन साबित हुआ।
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के चिन्नाटेकुर गांव के पास हैदराबाद-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी ट्रैवल्स की बस एक बाइक से टकरा गई। टक्कर के कुछ ही सेकंड में बस में विस्फोट हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि बाइक बस के फ्यूल टैंक से टकराई थी, जिससे बस में विस्फोट हो गया।
करीब 40 यात्रियों में से कई लोग इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन 22 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस की खिड़कियों से निकलने की कोशिश कर रहे यात्रियों की चीखें सुनकर आस.पास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक लपटें आसमान छू चुकी थीं।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कर्नूल के एसपी ने बताया कि बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से 18 सुरक्षित बचाए गए। 11 शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घायलों को कर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे ने निजी ट्रैवल्स की सुरक्षा व्यवस्था और वाहनों की तकनीकी जांच को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक
मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया पर लिखा कृ चिन्नाटेकुर के पास हुई इस हृदयविदारक दुर्घटना से मैं गहरा दुखी हूं। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। वहीं, वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी हादसे को दिल दहला देने वाला बताया और घायलों के उपचार की निगरानी की मांग की। सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गम और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।












