पांवटा साहिब : सीएए व एनआरसी के समर्थन में हिंदूवादी व सामाजिक संगठनों ने निकाली रैली

पांवटा साहिब में सीएए व एनआरसी के समर्थन में बुधवार को बड़ी संख्या में हिंदूवादी व सामाजिक संगठनों ने एकजुट हो रैली निकाली। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व पांवटा के विधायक चौधरी सुखराम सहित शिवसेना अध्यक्ष मधुकर डोगरी आरएसएस की विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता, स्थानीय राष्ट्रवादी, सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर एनआरसी व सीएए का समर्थन किया। रैली का आयोजन बद्रीनगर स्थित शिव मंदिर से पांवटा साहिब नगरपालिका मैदान तक किया गया।

इस रैली में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व सीएबी का विरोध करने वाले के खिलाफ भी जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक चौधरी सुखराम, विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख दीपक भंडारी, पूर्व भाजपा नेता शिव सिंह असवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नरेश खापड़ा, संजय सिंघल, शिवसेना प्रमुख मधुकर डोगरी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मदन मोहन शर्मा, , पंकज भटनागर, , मोहन तोमर, ने कहा कि एनआरसीबी के विरोध के नाम पर देशद्रोही गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति की आड़ में यदि देश की संपत्ति व अस्मिता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, तो वे उसका कड़ा जवाब देंगे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे डॉक्टर बिंदल एनआरसी बहुत सीएबी के समर्थन में कोलर पंचायत से आयोजित मोटरसाइकिल रैली में शामिल होकर पांवटा साहिब पहुंचे। रैली के अंत में नगरपालिका मैदान पहुंचा साहिब में सभा का आयोजन कर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए व देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए एनआरसी और सीएबी का विरोध करने के संबंध में एक संदेश पढ़ा गया।

      रैली को संबोधित करते हुये डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरु और गांधी के सपने को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि जब देश दो हिस्सों में बंटा तो नहेरु और गांधी ने कहा था की हिन्दू कही भी रहे भारत के दरवाजे उनके लिए खुले है। उन्होंने कहा कि यह कानून देश को जोडऩे के लिए है, तोडऩे के लिए नहीं। पांवटा के विधायक चौधरी सुखराम ने कहा कि इस कानून से किसी को हानि नहीं है। कानून को लेकर देश के लोगों को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाया गया यह कानून देश के हित में है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!