शिलाई कोरोना से 6 माह के शिशु की मौत

सिरमौर जिला में लगातार कोरोना के मामलें में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ रही है। बीते कल सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण के 157 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15 लोगों ने संक्रमण को मात भी दी है। हर दिन मामलों में बढ़ौतरी सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ा रही है। लेकिन दुखद घटना यह है कि सिरमौर में 6 माह की एक नवजात बच्ची की कोविड से मौत हुई है। यह बच्ची शिलाई के खड़काहं क्षेत्र की बताई गई है। जिसे बुखार के चलते परिजन पहले पांवटा साहिब लाए जहां से नाहन भेजा गया था। वहीं शिशु की मौत हुई। सीएमओ सिरमौर डाॅ संजीव सहगल ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कि शिशु के परिवार को आईसोलेट कर नजर रखी जा रही है। उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने बताया कि गुरुवार को आरटी-पीसीआर के टैस्ट में 55 सैंपल पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें पांवटा क्षेत्र से 33, नाहन से 17, पच्छाद से 1 व शिलाई से 4 मामले सामने आए हैं जबकि शेष 102 मामले रैपिड एंटीजन टैस्ट की रिपोर्ट से मिले हैं। जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा

693 पहुंच गया है। गोर हो कि पूरे प्रदेश मे बीते कल कोरोना से 6 महीने के नवजात की मौत हुई है जबकि 1882 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सिरमौर में कोरोना के कारण नवजात की मौत हुई है। प्रदेश में आए नए संक्रमितों में बिलासपुर के 84, चम्बा के 47, हमीरपुर के 250, कांगड़ा के 354, किन्नौर के 13, कुल्लू के 65, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 168, शिमला के 254, सिरमौर के 157, सोलन के 258 व ऊना जिले के 225 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन में 534 काेरोना मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8 हजार से ऊपर पहुंच गया है। अभी तक कोरोना के कारण प्रदेश में 3871 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!