पांवटा साहिब पहुंचे कांग्रेस आब्जर्वर,कार्यकर्ता बोले कांग्रेस से बीजेपी और उद्योगपतियो के दलालों को करें बाहर

 

पांवटा विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विदित चौधरी एवं आब्जर्वर जिला सिरमौर चरण जीत सिंह निक्कू पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से उनका स्वागत किया ।

You may also likePosts

इस दौरान ऑब्जर्वर और कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विदित चौधरी और चरणजीत सिंह निक्कू ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन को और मजबूत करने के लिए चर्चा की।

वही इस बैठक के दौरान कार्यकर्ता उस वक्त काफी गुस्से में आ गए जब आब्जर्वर जिला सिरमौर चरण जीत सिंह निक्कू और उद्योगपतियो और भाजपा के दलाल अवनीत सिंह लांबा पांवटा विश्रामगृह के अलग बंद कमरे में मिले। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब आप कार्यकर्ताओं से बात करने आए हैं तो अलग कमरे में किसी के साथ मिलने का क्या औपचारिकता बनती है। इस दौरान ऑब्जर्वर और प्रदेश सह प्रभारी के सामने कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट तौर पर कहां की पांवटा साहिब से ऐसे कार्यकर्ताओं को बाहर किया जाए जो बीजेपी और उद्योगपतियों के लिए दलाली करते हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में कुछ कार्यकर्ता बीजेपी के लिए काम करते हैं और उसके बाद दिखावा यह करते हैं कि वह कांग्रेस के नेता है।

वहीं कईं कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी के साथ भीतर घात कर रहे हैं उनको अगर कोई पद दिया जाता है तो कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे। बता दें कि वार्ड पार्षद का चुनाव हारने वाले आजकल विधायक बनने के ख्वाब देख रहे हैं और वह भी बीजेपी के उद्योगपतियों की दलाली करके जो कभी संभव नहीं होगा ।

सूचना मिल रही है कि इस बार पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए मंडल अध्यक्ष आझंभोज से भी हो सकता है। जिनका नाम लगभग तय हो चुका है संभव है कि आने वाले समय में आझंभोज क्षेत्र से पांवटा मंडल अध्यक्ष बनकर सामने आए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!