मछलियां बेचने वाले एक व्यक्ति पर उसके ही पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया। इससे व्यक्ति को चोटें आईं है। घायल व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुरुवाला पुलिस थाना में दर्ज कराई है। जानकारी का अनुसार समीर निवासी कुंजा कुल्हाल ने पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा कि थाना जब वह मोटरसाइकल पर मछलियां बेचने के लिए कफोटा जा रहा था तो इसके पड़ोसी अब्दुल रहमान ने बड़वास के समीप पहुंचते ही उसका रास्ता रोका।
अब्दुल ने कहा कि ये उसका इलाका है और तुम यहां मछलियां नहीं बेच सकते। इस पर समीर ने कहा कि वह कहीं भी रोजी रोटी चला सकता है। इसका विरोध करते ही अब्दुल रहमान ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। इस कारण उसे चोटें आई हैं। इस पर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।











