आज दोपहर पनताह से 100 मीटर आगे एक आल्टो गाड़ी नंबर HP 22T 2194 (अस्थाई नंबर) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जो सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिर गयी I इस हादसे में राज कुमार उम्र 54 साल पुत्र चतरो राम गाँव संधवार डाकघर पनताह तहसील सलूणी जिला चंबा की मौके पर ही मृत्यु हो गयी |
वही गाड़ी चालक ओमी उम्र 35 साल पुत्र उत्तम @ रसालु गाँव टब्बा डाकघर पनताह तहसील सलूणी जिला चंबा इस दुर्घटना मे घायल हुआ है उसे ईलाज़ के लिए जिला अस्पताल चंबा लाया गया जहा इलाज के दोरान उसकी भी मौत हो गयी I पुलिस ने दोनों शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोंप दिए है | चम्बा कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने बताया कि पुलिस थाना किहार में मुकदमा दर्ज कर कारेवाही की जा रही है I