(विजय ठाकुर) जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप पठानिया रविवार को गांव मलेत्रा तथा भंगजांई पहुंचे जहां की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया! इस मौके पर कुलदीप सिंह पठानिया ने इलाकावासियों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया! लोगों ने उन्हें पानी और सड़क संबंधी समस्या से अवगत करवाया ! पठानिया ने मौके पर उपस्थित आईपीएच विभाग के अधिकारियों को पानी की समस्या को दूर करने के आदेश दिए और उन्होंने इलाकावासियों को यह आश्वासन भी दिया कि सड़क के सुधार के लिए भी योजनाबंदी तैयार की जा रही है जिसे भी जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा !
कुलदीप पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आर्शीवाद से उन्होंने विधायक न होते हुए भी भटियात में विकास कार्य करवाने में कोई कसर नही छोड़ी और आगे भी उनके प्रयास जारी रहेंगे ! उन्होंने बताया कि गरीब छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सिहुंता में डिग्री कालेज खुलवाया ! सब तहसीलें खुलीं और सड़कों का धनत्व भी बढ़ा ! भाजपा को आढ़े हाथों लेते बोला कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है जिसके बारे में लोगों को पता चल चुका है और लोग आगामी चुनावों में भाजपा को मुंह तौड़ जबाब देंगे! इस मौके पर मलेत्रा के उपप्रधान सुरेंद्र महाजन ,मनोज महाजन, कृष्ण चंद चेला, वार्ड मैंबर रविंद्र धीमान, मदन लाल,प्रताप सिंह, देस राज, धन्नो राम, हुकमी, रजिंद्र, बलवीर सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ताओें के अलावा इलाके के गणमान्य व्यक्ति एवं पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे!