गत दिवस रात राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (CID), का पुलिस दल ने हनुमान मंदिर सरेल्ला के पास नाकाबंदी की थी तो उसी समय एक व्यक्ति पैदल हाथ मे बैग लेकर तरेल की तरफ से आ रहा था जो हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो सामने पुलिस दल को देखकर घबरा गया व पीछे भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस दल ने कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
जिसने शक के आधार पर पूछने पर अपना नाम नरैण सिंह सुपूत्र रेलु राम गॉव शौल डाकघर बोन्देली तहसील चुराह जिला चम्बा वतलाया । जब उपरोक्त व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से 700 ग्राम चरस वरामद की गई। आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया। गत दिवस पुलिस थाना तीसा मे मुकदमा जेर धारा,20 मादक द्रव्य अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि चम्बा की पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मोनिका ने की है |