(विजय ठाकुर) सोमवार देर शाम को पुलिस थाना इंदौरा की चौकी डमटाल के अंतर्गत एक महिला को 1.24 ग्राम नशीले पदार्थ हेरोईन चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ मेघनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस को पिछले काफी समय से सूचनाएं मिल रही थीं कि डमटाल क्षेत्र में एक महिला नशीले पदार्थों की तस्करी का अवैध कारोबार करती है। जिस कारण पुलिस उक्त महिला पर नजर रखे हुए थी और उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए रणनीति बनाई गई। वहीं पुलिस को आज फिर सूचना मिली कि महिला नशीले पदार्थों की तस्करी करने जा रही है।
जिस पर एसपी कांगड़ा संजीव गांधी के दिशा निर्देशों के अनुसार डमटाल पुलिस चौकी प्रभारी रूप सिंह के नेतृत्व में हवलदार सन्त राम ,जगपाल सिहं मनोद सिहं राजीव वर्मा,सुरिंदर सिंह संदीप कौर को विशेष गशत करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम गश्त कर रही थी तो छन्नी वेली के पास वह महिला जा रही थी और अचानक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस ने उसकी भागने की कोशिश को विफल करते हुए धर दबोचा और महिला आरक्षी द्वारा तलाशी लेने पर उक्त मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। महिला ने अपनी पहचान राजरानी पत्नी चूनी लाल निवासी अवांखा तहसील दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब बताई है। पुलिस ने हेरोईन को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया है व एन डी पी एस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरु कर दी है।