पांवटा साहिब : शातिर बदमाश ने उड़ाई बाइक, शेयर कर इस चोर को ढूंढने में करें मदद

शहर से दो बाइक्स चोरी होने के मामले सामने आए है। इनमें से एक बाइक एसबीआई के सामने से और एक बाइक गुरूद्वारा पांवटा साहिब के समीप से चोरी हुई है। हालांकि पुलिस बाइक चोरी होने की शिकायत मान रही है। पांवटा साहिब में दिन के उजाले में दो भीड़भाड़ भरी जगहों से शातिर बदमाश बाइक चुरा लेते हैं और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगती। बता दें कि मंगलवार को एक सपलैंड़र जिसके मालिक का नाम नीरव गुप्ता है, ने बताया कि उसकी बाइक महावर कपडे वालो की दुकान  के पास वाली गली में खडी थी, लेकिन जब थोडी देर बाद बाइक लेने पहुंचा तो बाइक वहां पर नहीं थी। बाइक का नंबर hp 17 5621 है | इतना ही नहीं जब उन्होंने बाइक के आसपास के सीसीटीवी चैक किए, तो उसमें एक युवक बाइक से छेड़खानी करता साफ दिख रहा है। इतना ही नहीं उसकी शक्ल भी साफ-साफ दिख रही है

। वही दूसरे मामले में पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति बाइक चोरी की शिकायत लेकर आया था।  शिकायत कर्ता का कहना है की उसने पुलिस मे लिखित शिकायत दी है ओर चौरी करने वाले लड़के की पहचान भी हो ग्यी थी पर पुलिस कोई कारेवाही नहीं कर रही !

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!