शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है । चोरी के दो ओर मुकदमे पुलिस ने दर्ज किए है। पहले मामले में सर्वजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी हीरपुर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि धीर ज्वैलर्स के नाम से उसकी मैन बाजार में दुकान है। 4 मई को एक महिला ने उसकी दुकान से सोने के जैवर जिनका कुल वजन 4.650 ग्राम था चोरी कर लिया है। एक अन्य मामले में प्रेमपाल वर्मा निवासी बस स्टैंड पांवटा साहिब ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि बीती 5 मई को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मोटरसाइकिल नंबर एचपी17सी-2116 को चोरी करके ले गया है।
कुछ चोरी के मामले तो ऐसे है जिनमे चोरी के आंकड़े कम दिखने के चक्कर में FIR तक नहीं लिखी जा रही मामले की जानकारी देते हुए परमजीत निवासी पोंटा व अश्वनी ने बताया कि उनकी चोरी की FIR अब तक नहीं लिखी गयी है | SHO तो बस अपने स्टाफ और पत्रकारों से बतमीजी करने में ही व्यस्त है यदि इतना समय वो कानून वयवस्था को सुधारने में लगा देते तो शहर का कुछ भला हो जाता वही एसपी सौम्या सांबशिवन ने कहा कि दो चोरी की FIR की पुष्टि की है ।