गत दिवस पुलिस चौकी गैहरा मे सूचना मिली कि दिनांक 25 – 26/02/2020 की मध्यरात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धरवाला मे स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की खिड़की तोड़कर 12,500/- रुपये चुरा लिए हैं जिस पर पुलिस थाना भरमौर मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड सहिन्ता की धारा 457, 380 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया और छानवीन शुरू कर दी गयी ।
पुलिस दल द्वारा कड़ी मेहनत, गहन छानबीन व पूछताछ के बाद अन्तत: आज दिनांक 27/02/2020 को उक्त आरोपी को ढूँढने मे कामयाबी हासिल की है । पूछताछ के दौरान उक्त लड़के ने बताया कि इस घटना मे उसका एक और साथी भी शामिल है । जिसे पुलिस ने दिनांक 27/02/2020 को ढूंढ निकाला और चोरी की हुई पूरी रकम भी बरामद कर ली है । पूछताछ मे यह भी पता चला कि दोनों आरोपी नाबालिग है जिन्हे पुलिस दल अपने सरंक्षण मे ले लिया है और आगामी कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।