पांवटा व नाहन को विकास की सोगातें देंगे वीरभद्र सिंह

( जसवीर सिंह हंस )उत्तराखंड से लौटते वक्त मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह पांवटा साहिब व नाहन विधानसभा क्षेत्रों में कई प्रोग्राम करेंगे । शुरूआत पांवटा के रामपुरघाट से होगी। मुख्यमंत्री यहां से सब स्टेशन का उदघाटन करने के बाद तारूवाला में  पेयजल आपूर्ति योजना जनता को समर्पित होगी। तीसरे कार्यक्रम में बद्रीपुर सब स्टेशन का उदघाटन तय हुआ है। यहां से कुंजा मतरालियों की रवानगी होगी यहां भी पेयजल योजना का उदघाटन रखा गया है। पांवटा साहिब के लोक निर्माण विभाग में लंच होगा।

इसके बाद नाहन विधानसभा के मिश्रवाला पहुंचेंगे। पौने दो बजे मिश्रवाला में नई पेयजल योजना के उदघाटन के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सवा तीन बजे रामपुर में कौंथरी खाला पुल का शिलान्यास करना है। पौने चार बजे मेहरार में मंडी खाला पुल का शिलान्यास होगा। शाम साढ़े 4 बजे डोईवाला-खैरी के पक्के मार्ग का शिलान्यास होगा। शाम साढ़े 5 बजे ढिमकी पहुंचेंगे, जहां पुल का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।  शाम साढ़े 6 बजे नाहन सर्किट हाऊस पहुंचने का कार्यक्रम तय हुआ है। यहीं पर रात्रि विश्राम होगा। 13 फरवरी सुबह साढ़े 9 बजे चंबा ग्राऊंड में सुबह साढ़े 9 बजे इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। यहां से विक्रमबाग की रवानगी होगी। मारकंडा नदी पर खादरी में पुल का शिलान्यास करेंगे। दूसरे कार्यक्रम में भी खारी का खाला पर पुल का शिलान्यास होगा। यहां भी मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे।

You may also likePosts

सडक़ मार्ग से दोपहर डेढ़ बजे शक्तिपीठ त्रिलोकपुर पहुंचेंगे। लंच करने के बाद भुडरियों पुल का शिलान्यास होगा। पौने तीन बजे अंधेरी में रूण नदी पर पुल का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम सवा चार बजे आर्मी ग्राऊंड से शिमला की उड़ान भरेंगे। पौने पांच बजे राजधानी पहुंचने का कार्यक्रम बना है।

आपको बता दे की 14 में से 9 कार्यक्रम विधायक डॉ. राजीव बिंदल जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र में रखे गए हैं। तीनों जनसभाएं भी यहीं होनी हैं। यहां तक की रात्रि ठहराव भी नाहन सर्किट हाऊस में होगा। दो दिन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी 14 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से ऐसा लागता है के राजीव बिंदल के निर्वाचन क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा कर आने वाले विधान सभा चुनाव में बिंदल के लिए मुशीबत पैदा कर सकते है|   बिंदल को हराने के लिए भी कुछ और योजनाये बना सकते है |

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!