पांवटा व नाहन को विकास की सोगातें देंगे वीरभद्र सिंह

सडक़ मार्ग से दोपहर डेढ़ बजे शक्तिपीठ त्रिलोकपुर पहुंचेंगे। लंच करने के बाद भुडरियों पुल का शिलान्यास होगा। पौने तीन बजे अंधेरी में रूण नदी पर पुल का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम सवा चार बजे आर्मी ग्राऊंड से शिमला की उड़ान भरेंगे। पौने पांच बजे राजधानी पहुंचने का कार्यक्रम बना है।

आपको बता दे की 14 में से 9 कार्यक्रम विधायक डॉ. राजीव बिंदल जी के गृह निर्वाचन क्षेत्र में रखे गए हैं। तीनों जनसभाएं भी यहीं होनी हैं। यहां तक की रात्रि ठहराव भी नाहन सर्किट हाऊस में होगा। दो दिन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी 14 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से ऐसा लागता है के राजीव बिंदल के निर्वाचन क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा कर आने वाले विधान सभा चुनाव में बिंदल के लिए मुशीबत पैदा कर सकते है|   बिंदल को हराने के लिए भी कुछ और योजनाये बना सकते है |

 

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!