पांवटा साहिब सुख का बजट पेश किया सूखू सरकार ने यह बात कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा ने एक प्रेस वार्ता में कही ।इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूखू ने 100 दिन की सरकार बनने के बाद पांवटा में जो भी मांगे उन्होंने की है उनको पूरा करने के लिए आश्वाशन दिया है ।
उन्होंने कहा कि पुरुवाला थाने को बदलने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है ।इसके अलावा पांवटा अस्पताल में एक्सरे कलर मशीन जल्द लगाने को लेकर भी सीएम ने निर्देश दिए है ।इस दौरान उन्होंने कहा कि पांवटा में विकास के लिए वह पूरी तरह लगे हुए है जिसके लिए वह उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व मुख्य मंत्री सुखविंद्र सिंह सूखू के साथ पत्राचार कर रहे है ।
इस दौरान प्रेस वार्ता में अवनीत सिंह लांबा ने पूर्व ऊर्जा मंत्री सूखराम चौधरी को कहा कि वह बजट को लेकर जोर जोर से दहाड़ रहे है ।जबकि अपनी सरकार के समय मे वह सोते रहते थे।उन्होंने कहा कि पांवटा में ट्रेक्टर की सबसिटी को लेकर बड़ा घोटाला है जिसे वह जल्द उजागर करेंगे ।इसके इलावा पानी के बोर लगाने को लेकर भी आईपीएच विभाग के करोड़ो रूपये फसे हुए हैं जो पूर्व ऊर्जा मन्न्त्री ने अपने चेहतों के घर लगवाए है इसको लेकर भी जांच की जाएगी इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी फैक्ट्रियों में केवल अपने चहेतों को ठेके दिलवाने के लिए चक्कर लगाते रहे