पावटा साहिब की एक महिला की चंडीगढ़ के निजी अस्पताल में मौत हो गई है महिला की उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है तथा महिला पावटा साहिब के देवी नगर में वार्ड नंबर 11 की निवासी है
बताया जा रहा है कि महिला को 16 अगस्त को पावटा साहिब सिविल हॉस्पिटल में भी चेकअप के लिए लाया गया जिसके बाद महिला का इलाज मोहाली के एक हॉस्पिटल में चल रहा था बताया जा रहा है कि महिला शुगर , बीपी तथा अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी जिसके बाद परिजन उसको मोहाली ले गए थे
मामले की पुष्टि करते हुए बीएमओ राजपुर अजय दियोल ने बताया कि महिला की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तथा यह करोना टेस्ट मोहाली में ही किया गया था उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि महिला की मौत अन्य बीमारियों से हो या या कोरोना से हुई है बताया यह भी जा रहा है कि महिला का अंतिम संस्कार भी मोहाली में ही किया जाएगा