पांवटा साहिब में रविवार को कोरोना के एक साथ 21 नए मामले सामने आए है। जिसमें 15 पुरूष और 6 महिलाएं शमिल है। जिला में पिछले 1 सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते जिला सिरमौर में कोरोना का आंकड़ा 500 से अधिक को पार कर चुका है। रविवार को आए नए 19 मामलें में 13 से 45 वर्ष के लोग शमिल है। शनिवार के लंबित 27 नमूनों में से 3 नमूनों की रिपोर्ट नेगीटिव और 19 पोजिटिव हैं।
जबकि रविवार को लिए गये सैंंपलों में भी 2 मामले पोजिटिव पाए गये है। पांवटा के देवीनगर से 4 मामले, 29 साल की महिलाएं, 43 साल की महिलाएं, 10 साल का पुरुष और 17 साल की महिला, बद्रीपुर से 3 मामले, 26 साल के पुरुष, 25 साल के पुरुष और 26 साल के पुरुष, धौलाकुआं से 13 मामले, 13 साल का पुरुष, 20 साल की महिला और 17 साल का पुरुष, एकता कॉलोनी की 32 वर्षीय महिला, सतौन से 23 साल का पुरुष, वार्ड नंबर 6 से 35 वर्षीय पुरुष, मुबारिकपुर से 22 वर्षीय पुरुष, निहालगढ़ का 32 वर्षीय पुरुष, जमनीवाला से 33 वर्षीय पुरुष, ब्राउन वल्र्ड के पास बसंत विहार से 45 वर्षीय पुरुष, राजबन मुगलावाला से 35 वर्षीय पुरुष, भटावली के 29 वर्षीय पुरुष शमिल है।
रविवार को सैंपल में मेहरार से 62 वर्षीय महिला और निहालगढ़ से 40 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। जिला सिरमौर में अब तक जिला प्रशासन द्वारा 14,500 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से जिला में अब तक 508 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 342 लोग जिला के विभिन्न कोविड-19 सेंटरों सराहां, त्रिलोकपुर व पांवटा साहिब से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि 156 लोगों का उपचार जिला के कोविंड सेंटरो में चल रहा है।
जिला सिरमौर से अभी तक कोरोना से केवल एक ही महिला की मौत आईजीएमसी शिमला में हुई थी। जबकि जिला से 7 लोग उपचार के लिए हरियाणा में माइग्रेट हुए हैं। जिला सिरमौर का यह आंकड़ा सबसे अधिक नाहन के मोहल्ला गोविंदगढ़ में एकदम हुए कोरोना विस्फोट के चलते बड़ा है। नाहन के मोहल्ला गोविंदगढ़ में 1 सप्ताह के दौरान 240 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें से 230 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की स्वास्थ्य दर 75 प्रतिशत से अधिक है। जिला सिरमौर में अब तक 14,500 से अधिक लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्ट किए जा चुके हैं। रविवार को आए 21 मामलों की पुष्टि उपायुक्त सिरमौर डॉक्टर आरके परुथी ने की है।