129 पेंडिंग सैंपल में से 5 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है तथा 74सैंपल नेगेटिव आए हैं वही 50 सैंपल अभी प्रोसेस में है 5 लोगों में से 1 व्यक्ति तथा 4 महिलाएं हैं तथा सभी लोग नाहन से है
पहली पॉजिटिव पाई गई महिला नाहन के अपर कैंट एरिया से है तथा 65 वर्ष उम्र की है तथा पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में थी
दूसरी 32 वर्षीय महिला नाहन के कंडी
वाला से है तथा काला आम्ब मैं दवा फैक्ट्री में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में थी
वही एक की 90 वर्षीय महिला नाहन के सुरला से है
तथा एक 31 वर्षीय महिला भी नाहन के सुरला से है
वही एक 60 वर्षीय पुरुष भी नाहन के सुरला से है जो पॉजिटिव पाया गया है
सुरला से पॉजिटिव आए तीनों लोग पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे