पांवटा साहिब में मुमताज हत्या कांड़ में आज फौरेन्सिक टीम ने फैंकी गई लाश वाली खाई की जांच की व सेम्पल इकठा किये । व इस दौरान टीम ने खाई की फोटोग्राफी की व कुछ सैम्पल भी उठाए गए हैं ।
सतौन के तहत चिलौन खाई में फौरेन्सिक टीम पहूची ।
टीम के साथ एसपी सिरमौर रोहित मालपानी भी रहे । इस दौरान फौरेन्सिक टीम ने पूरी खाई की जांच की उसके बाद उन्होंने मौके की फोटोग्राफी भी की व यह भी अंदाजा लगाया की इतनी गहराई में अगर जिन्दा या मृत को फैंका जाए तो बौड़ी की क्या स्थिति बनती है या किस तरह के घाव बनत डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया की फौरेन्सिक जांच तथ्यों के आधार पर उनकी काफी कड़िये जोड़ सकती है इस संगीन मामले में पुलिस को तथ्यों के साथ काफी मदद मिलने वाली है ।
उधर एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया की आज फौरेन्सिक टीम के साथ क्राईम स्पोट पर गये थे । फौरेन्सिक जांच इस मामले में काफी मददगार साबित होगी ।स ने इस मामले को फोन डिटेल के आधार पर सुलझाने का दावा किया है। इस दौरान मुमताज अपहरण व हत्या मामले में एक आरोपी साहिल निवासी पुरूवाला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है । यह पूरा मामला फोन काॅल के आधार पर सामने आया है । साहिल नाहन आईटीआई में पढ़ रहा था और मुख्य आरोपी सारिक का मित्र भी है । 11 नवम्बर को काॅल डिटेल के आधार पर जब पुलिस ने साहिल से पूछताछ की तो उसने थोड़े समय के बाद अपराध की पूरी कहानी कह सुनाई है ।वही अभी पुलिस इस मामले को फौरेन्सिक जांच व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पूरा पुख्ता करना चाहिए रही है । आने वाले कुछ समय में यह मामला सुलझ सकता है ।