निहालगढ से घर के बाहर खडी एक लडकी को बदमाशों ने उठा लिया है। गांव के पास खडे युवकों ने मोटर साइकिलें व गाडिया वाहन के पीछे दौडादी और बदमाश और बदमाश ज्वालापुर के पास लडकी को गाडी में फैक कर चम्पत हो गये है। हालांकि गांव के युवाओं ने गाडी नम्बर पहचान लिया है । जानकारों का कहना है कि लडकी चोटे आयी है । बदमाश मोठर साइकिलो को पीछे लगता देख लडकी को फैक कर भाग खडे हुए है। लडकी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है
मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा जयलो कार जिसका नंबर HP 17 D 2320 था में 4 के करीब युवक सवार होकर आये व एक नाबालिक लड़की को उसके घर के सामने से कार में उठाकर ले गये | शोर सुनकर पड़ोस के लडको ने कार के पीछे बाइक लगा दी जिसके बाद कार सवार बदमाश लड़की के जवालापुर के पास जंगल के किनारे लड़की को फैक कर भाग गये | कार देवराज S/O रणजीत निवासी रामपुर माजरी की बताई जा रही है |
यह भी बताते चले कि जंगलों में उगी हुई भांग को उखाडने के लिये पुलिस व उसके आला अधिकारी चमक कर फोटो खिचवाने के लिये भारी उतावले नजर आते है व सिरमौर की पुलिस अधीक्षक व महिला आईपीएस अधिकारी महिला सुरक्षा के नाम पर पेपर स्प्रे बाँट कर व महिला दिवस पर महिलायों की सुरक्षा के लिए भाषण देती नजर आती है जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी होने के बावजूद नाबालिक लडकिया भी सुरक्षित नहीं है व महिलाओ के प्रति अपराध दिनों दिन बढ़ रहे है | वही दूसरी ओर शहर में बढ रहे अपराधों के लिये पुलिस सीरियस नजर नही है। सरेआम घर से बाहर लडकी को उठाना पुलिस के चुनौती बन गयी है।