पांवटा साहिब : शहर में बढ़ रही चोरी , झपटमारी व लुट की वारदाते जाँच में हो रही लापरवाही

(जसवीर सिंह हंस ) पिछले समय से शहर में चोरी , झपटमारी व लुट के कई मामले सामने आये है जिनमे अभी तक किसी भी अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो सकी है | भुगरनी में हुए लुट के मामले में भी अभी तक कोई बदमाश गिरफ्तार नहीं हुआ है | बद्रीपुर में एक व्यक्ति के साथ पैसो के भरे बैग को लुटने के प्रयास में भी जाँच अधिकारी सही दिशा में जाते नहीं दिख रहे क्यूकी मोके पर मोजूद लोगो से पूछताछ तक नहीं की गयी | वही पुलिस के आला अधिकारियों को मोके पर आने तक का समय ही नहीं है  सिर्फ  कागजी कारेवाही पूरी की जा रही है  |

वही  गत दिवस पांवटा साहिब में प्रवेश  कुमार निवासी गांव गौंदपुर पांवटा साहिब की शिकायत  पर आई पी सी की धारा-380, 457, 34 के अर्न्तगत चोरी का अभियोग पंजीकृत हुआ है कि गत दिनों  किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी दुकान के दोनों तालों को तोडकर दुकान के अन्दर से सिग्रेट के पैकिट व कुछ नगदी चोरी करके ले गया है। जिसकी कुल कीमत बीस हजार के आसपास है। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है |

You may also likePosts

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!