(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में भ्रटाचार इतना बढ़ गया है कि कुछ दिन पहले ही एक कबाड़ी को चोरी के सामान तांबा और पीतल के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया था व पुलिस स्टेशन तक बात पहुचने के बावजूद आरोपी को दो लाख रुपए लेकर छोड़ने की बात सामने आ रही है |
सिरमौर पुलिस अधीक्षक सोम्या को शिकायत व पुख्ता सबूत मिलने के बावजूद उन्होंने न जाने क्यों कोई कारेवाही नहीं की कही इसके पीछे अपने ही विभाग के आरोपी पुलिस वालो को बचने की वजह तो नहीं थी व सूत्रों के दावो पर यकीन किया जाये तो चोरी का सामान भी मालखाने से बाहर ही कट्टो व बोरियो में भरकर रख लिया गया था व शायद कही पर बेचने के मकसद से छुपाया गया था व शायद इस न्यूज़ के बाद वो सामान गायब भी कर दिया जाये | वही पांवटा साहिब की जनता चोरियों से परेशान है पुलिस चोर पकड़कर दो लाख लेकर छोड़ने में वयस्त है जबकि इस सबके बीच बेचारी जनता पिस रही है | वही ये खबर पुलिस स्टेशन में आग की तरह फ़ैल गयी है व पुलिस कर्मियों के पसीने छुट रहे है | पुलिस स्टेशन में ये चर्चा है कि कोई अन्दर का ही आदमी है जिसने ये शिकायत की है |
आखिर क्यों पुलिस के अफसर नाहन से पांवटा साहिब तक जाँच करने नहीं आ सके व सबूत होने बावजूद अब तक आरोपी पुलिस कर्मियों पर कोई कारेवाही नहीं की गयी है जबकि आरोपी पुलिस कर्मियों पर अन्य भी बहुत आरोप है जो कल की न्यूज़ में बताई जाएगी इनमे एक पुलिस कर्मी तो सालो से कभी बहराल बेरियल तो कभी पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन व अन्य विभाग में काफी सालो से टिका हुआ है है वही खुफिया तन्त्र व भ्रटाचार निरोधक व सतर्कता ऐसे भ्रटाचार को रोकने व उजागर करने में भी नाकाम साबित हो गया है व उनके नाक के निचे ऐसा काम हो रहा है | इस बारे में हिमाचल प्रदेश के डी.जी.पी.संजय कुमार का कहना है कि उनके पास कई दिन पहले ये शिकायत आई थी और आज छुट्टी होने की वजह से कल ऑफिस में जाकर इस पुरे मामले को देखेंगे व ये एक गंभीर मामला है व वो अधिकारियो को इस विषय में जाँच के आदेश देंगे |