(विजय ठाकुर) प्रदेश के जिला ऊना में आज दोपहर बाद भड़की आग से 100 से ज्यादा झुग्गियां जल कर खाक हो गई हैं। आगजनी की यह घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ऊना के पुराना होशियारपुर रोड किनारे बसी इस बस्ती में अचानक आग लग गई।
तेजी से फैलती आग को देखकर यहां मौजूद महिलाओं और बच्चों में अफरा तफरी मच गई। पहले आग ने 30 से 40 झुग्गियों को चपेट में लिया फिर तेज हवाओं के चलते पूरी बस्ती ही खाक हो गई। ये बस्ती प्रवासी मजदूरों की है जो अब बेघर हो गए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस, दमकल और मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन तेज हवाओं के कारण आग बेकाबू हो गई। आग के कारण गरीब मजदूरो का आशियाना छिन गया है ।