जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस थाना में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है। पांवटा साहिब के मैनकाइंड फार्मा यूनिट 2 में कार्यरत विरेंद्र कुमार के द्वारा एचडीएफसी बैक खाते से अपने रिशतेदार को 75 हजार रूपए ट्रांसफर किए, जो उसे नहीं मिले। वही विरेंदेर कुमार के खाते से किसी ठग ने 15 हजार रूपए गायब कर दिए।
पांवटा साहिब पुलिस को दी शिकायत में वीरेंद्र कुमार पुत्र समरजीत निवासी गांव पूरे काली प्रसाद लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश ने बताया कि इसने अपने बैंक खाते से अपने रिश्तेदार के बैंक खाते में 75 हजार रूपए फोन पे एप्स से अपने एक रिशतेदार को ट्रांसफर किए थे, जो कि 24 घंटे तक ट्रांसफर नहीं हुए। उसके बाद इसे फोन पे एप्स कंपनी की ओर से फोन आया।
दो मोबाइल नंबरों से रूकी हुई ट्राजेक्षन के बारे मेें पूछताछ के लिए कॉल आई तथा जैसे ही कॉल समाप्त हुई, उसके तुरंत बाद इसके खाते से 15 हजार रूपए गायब हो गए। जब इसे खाते से पैसे कटने का मैसेज मिला, तो यह शिकायत लेकर बैक और पांवटा साहिब पुलिस थाने में पहुंचा, जहां पर वीरेंद्र सिंह ने बैंक से 75 हजार की रुकी हुई ट्रांजैक्शन को रद्द करने की मांग की है।
साथ ही जो रूपए अज्ञात लोगों द्वारा गायब किए गए उन्हें वापिस दिलाने का आग्रह किया गया। वही पीड़ित का आरोप है कि उसके खाते से 75000 भी ट्रांसफर हो चुके हैं जो कि बैंक द्वारा आरोपियों का बैंक खाता सीकर रुकवा दिए गए हैं शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। और लोगों से अपील की है कि मैं ऑनलाइन ठगों के झांसे में ना आए तथा साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है