Khabron wala
जिला के चौपाल पुलिस थाना के तहत देवत बाजार के साथ सटे एक शैड में सिलैंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया और शैड जहां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ, वहीं इसमें नेपाली मूल के एक व्यक्ति की झुलस जाने से मौत हो गई। रविवार को पुलिस थाना चौपाल को सूचना प्राप्त हुई कि देवत में सरकारी स्कूल के साथ एक नेपाली व्यक्ति के डेरे में आग लग गई है, जिस सूचना पर पुलिस थाना चौपाल से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। यहां जांच करने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत देवत में इस आगजनी की घटना से एक नेपाली की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार देवत बाजार के समीप मेघ राम पुत्र मेहर सिंह ने शैड बनाया था, जिसमें एक नेपाली का परिवार रहता था।
रविवार सुबह इस शैड में सिलैंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे इसमें रह रहे नेपाली हरी बहादुर (39) पुत्र मन बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। हरी बहादुर की पत्नी और बच्चे मायके गए थे और जब रविवार सुबह वापस पहुंचे तो पाया कि शैड बुरी तरह से गिरा पड़ा था। इस आगजनी से हरी बहादुर का शरीर बुरी तरह से झुलस गया था। एफ.एस.एल. की टीम ने भी मौके का मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। एसडीएम चौपाल हेमचंद वर्मा ने कहा कि मामले में पुलिस जांच कर रही है और संबंधित पटवारी द्वारा मृतक की पत्नी को 20 हजार बतौर फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।












