नाहन शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के दृष्टिगत उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि नाहन शहर के ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा के प्रबंधन के लिए योजना तैयार करने के साथ-साथ भूमि का भी चयन किया जाए ताकि नाहन शहर के ठोस एवं तरल कूडा कचरे के प्रबंधन का स्थायी समाधान हो सके।
उन्होंने नाहन शहर की स्वच्छता और सौन्दर्यकरण पर बल देते हुए कहा कि नाहन प्रदेश के प्राचीन शहरों में से एक है तथा इस शहर की नगरपालिका देश में कलकता के बाद दूसरी नगरपालिका रही है। उन्होंने कहा कि नाहन के ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम को दैनिक रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा, जिसके लिए लोगांे को जागरूक करने के साथ-साथ उनकी सहभागिता को भी सुनिश्चित करना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक घर से कूडा-कचरे के एकत्रितकरण कार्यों को भी शहर के सभी वार्डों में आरंभ किया जाए इसके अतिरिक्त विभिन्न वार्डों में लगे कूडे़ कचरा की भी नियमित रूप से सफाई की जाए ताकि गंदगी के कारण किसी महामारी के फैलने की सम्भावना उत्पन्न न हो।
उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि शहर के सभी व्यापारियों को अपनी दुकान के साथ कूडादान रखने के बारे भी निर्देश दिए जाऐं तथा व्यापारियों को यह भी सलाह दी जाए कि दुकानों से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़ा कचरा को नगर परिषद द्वारा स्थापित कूड़ेदानों में ही डाले। इसके अतिरिक्त शहर में लोगों को पीने के पानी की टंकियांे की सफाई के बारे भी जागरूक किया जाए।