(विजय ठाकुर)जिला कांगडां के पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक विद्युत कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौका पर ही मौत हो गई। मामला विद्युत उपमंडल रे के भोग्रवां सेक्शन का है। यहां 35 वर्षीय अमर सिंह निवासी नादौन रोड़ सपोरी तहसील अंब जिला ऊना 11 केवी एलटी लाइन के करंट लगने से काल का ग्रास बन गया। उसे नियमित हुए अभी 2 माह ही हुए थे। जानकारी के अनुसार भोग्रवां सेक्शन के गांव भोजपुर में विद्युत ट्रांसफॉर्म का फ्यूज उड़ गया था, जिसे ठीक करने के लिए उक्त लाइन मैन वहां गया। उसने विद्युत का स्विच काटा।
लेकिन तकनीकी कारणों से स्विच ठीक से काटा नहीं गया, जिसका अनुमान लाइन मैन को नहीं लग पाया। जैसे ही उसने फ्यूज डालने के लिए विद्युत उपकरण को छुआ, उसे करंट लग गया और मौका पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ विद्युत उपमंडल रे दविंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस थाना इंदौरा में दी गई। थाना इंदौरा से सब इंस्पेक्टर सुभाष राणा पुलिस दल सहित वहां पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। एसडीपीओ नूरपुर नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है। मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई अमल में लाई जा रही है।