अस्थि दोष, श्रवण दोष व दृष्टिवाधित 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों के लिए प्रशिक्षण के अवसर

सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा अधिसूचित “दिव्यांगजनों हेतु एकीकृत योजना -“सहयोग” के दक्षता वृद्धि घटक” व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (विकंलाग) सुन्दरनगर ज़िला मण्डी में व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु इच्छुक अस्थि दोष, श्रवण दोष एवं दृष्टिवाधित से सम्बन्धित उम्मीदवार, जिन की विकलांगता 40 प्रतिशत या अधिक हो तथा आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो तथा जिनके माता-पिता, संरक्षक की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से एक लाख रूपये से कम हो, प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है।

ज़िला कल्याण अधिकारी बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवार के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।  प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी को एक हज़ार रूपये प्रतिमाह छात्रवृति भी दी जाएगी।  प्रशिक्षण अवधि के दौरान कोर्स शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाएगा परन्तु रहन-सहन व खान-पान की व्यवस्था प्रशिक्षणार्थी को स्वंय करनी होगी।  इच्छुक उम्मीवार अपनी इच्छा अनुसार तीन व्यवसायों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि चयन मैरिट तथा सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि कंम्प्यूटर आॅपरेटर और प्रोग्रामिंग एसीसटैंट व्यवसाय के लिए अस्थि दोष, श्रवण दोष व लो विज़न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 52 सीटें स्वीकृत कि गई है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है जबकि कंम्प्यूटर आॅपरेटर और प्रोग्रमिंग एसीसटैंट दृष्टिबाधित और अन्य विंकलांगों के लिए 20 सीटें स्वीकृत की गई है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।  इसी प्रकार डैस्क टाॅप पब्लिशिंग आॅपरेटर के लिए अस्थि दोष और श्रवण दोष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 26 सीटें स्वीकृत है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।

ड्राफ्टसमैन (सिविल) के लिए अस्थि दोष व श्रवण दोष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 26 सीटें स्वीकृत की गई है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।  इसी प्रकार इलेक्ट्रीशियन ट्रेड जिसमें अस्थि दोष, श्रवण दोष व लो विज़न के श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 42 सीटें स्वीकृत की गई है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।  फीटर ट्रेड में अस्थि दोष, लो विज़न तथा श्रवण दोष के श्रेणी उम्मीदवारों के लिए 42 सीटें स्वीकृत है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।

बैल्डर व्यवसाय में अस्थि दोष व श्रवण दोष श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए भी 42 सीटें स्वीकृत है जिसके लिए यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।  मैकेनिक मोटर व्हीकल व्यवसाय के लिए अस्थि दोष व श्रवण दोष के उम्मीदवारों के लिए 42 सीटें स्वीकृत है जिसके लिए यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।  सिविंग टैकनोलाॅज़ी व्यवसाय में अस्थि दोष, श्रवण दोष तथा लो विज़न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 42 सीटें स्वीकृत की गई है जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित कि गई है।

इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर प्राधानचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (विकलांग) सुन्दरनगर ज़िला मण्डी तथा अपने क्षेत्र के तहसील कल्याण अधिकारी व ज़िला कल्याण अधिकारी को विकलांगता प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से जारी बी.पी.एल. प्रमाण पत्र, सम्बन्धित तहसीलदार से ज़ारी नवीनतम पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियो सहित 30 मई, 2018 तक भेज सकते है।  उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित जिला कल्याण अधिकारी व तहसील कल्याण अधिकारी या विभागीय वेबसाइट www.himachal.nic.in/somaपर सम्पर्क कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!