डा. बिन्दल ने मिश्रवाला पहुंच कर आपदा प्रभावित परिवार से की भेंट और 11 वर्षीय बालक के दुखद निधन पर जताया शोक

Khabron wala 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने गुरूवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के गांव मिश्रवाला में पहुंचकर यहां भारी बारिश के कारण आई आपदा में एक 11 वर्षीय बालक के दुखद निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने हादसे में हुये नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित एवं पीडित परिवार की हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया।

डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि जिला सिरमौर में भारी बारिश के आरण आई आपदा में एक और भयानक हादसा घटित हुआ है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांवटा विकास खंड में अनुसूचित जाति बस्ती के 2 परिवारों के साथ यह हृदय विदारक हादसा हुआ है जिसमें एक 11 वर्षीय बालक की मुत्यु हो गई जबकि एक अन्य बालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

गांव मिश्रवाला के हरिजन बस्ती के निवासी रोहित कुमार सुपुत्र सुरेन्द्र कुमार की भारी बारिश के कारण अपने घर की दीवार गिरने से दिवांश कुमार (पुत्र ज्ञान चंद) उम्र 11 वर्ष की दुखद मृत्यु हो गई जबकि खुशवंश पुत्र रोहित कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 11 वर्षीय दिवांश अपने पिता का इकलौता पुत्र था और हादसे में उसकी मृत्यु से इलाके में शोक की लहर है।

डा. बिन्दल ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को बिना देर किये आर्थिक एवं अन्य जरूरी मदद की जाये।

उन्होंने कहा कि हरिपुर खोल और अगडीवाला में पिछले दिनों आई आपदा में प्रभावित परिवार अभी भी पंचायत घर और स्कूल में शरण लिये हुए हैं और सरकार की ओर से मदद की आस लगाये हुए हैं। किन्तु सरकार केवल फाईलों और कागजों में उलझी हुई है।

उन्होंने कहा कि समय पर प्रभावित और पीड़ितों की मदद न होने से आपदा प्रभावित परिवार दुखी हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार आपदा पीड़ितों की आर्थिक मदद करने में जानबूझ कर विलंब कर रही है जबकि केन्द्र सरकार की ओर से आपदा राहत में प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि प्रदेश सरकार का आपदा प्रभावितों के प्रति रवैया अत्यंत निराशाजनक है और प्रदेश सरकार के मंत्री और अन्य प्रभावशाली लोग मीडिया में बयान बहादुर बने घूम रहे हैं।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!