पावटा साहिब में भी कोरोना वायरस के तहत किए गए कर्फ्यू का असर दिखाई दे रहा है | वहीं डीएसपी सोमदत की अगुवाई में पुलिस कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी यही नहीं किसी तरह की यातायात की मूवमेंट भी नहीं देखी जा रही है |
डीएसपी सोमदत ने एसएचओ संजय शर्मा पुलिस स्टाफ के साथ शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरीक्षण किया | डीएसपी सोमदत ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है तथा कोरोना वायरस को देखते हुए कर्फ्यू का असर पूरी तरह सफल दिखाई दे रहा है| उन्होंने जनता से अपील की कि जनता इस कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपने घरों से बाहर ना निकले तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने घरों में रहे |