जंगलबेरी बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात वीरेंद्र ठाकुर सहित पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। पुलिस अधिकारियों सहित कुल 5 नए मामले सामने आए हैं। इस मामले में प्रशासन भी सही जानकारी उपलब्ध करवाने में देरी कर रहा है। बातचीत में डीएसपी ने कोरोना संक्रमित होने की बात को स्वीकार किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. केके पराशर ने कहा कि 5 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारिक जानकारी उपायुक्त द्वारा दी जाएगी।
वही तीन लोग माजरा से भी कोरोना वायरस संक्रमित बताए जा रहे हैं तथा तीनों लोग व्यापारी हैं तथा राजनीतिक परिवार से भी संबंध रखते हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग कितने मामले सामने आने के बाद इलाके की पहचान करने में जुट गया है स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन पांचों लोगों को करोना सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है |
गौरतलब है कि पुरुवाला थाना के एक हैड कांस्टेबल की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई थी। उल्लेखनीय है कि जंगलबेरी बटालियन के कमांडेंट वीरेंद्र ठाकुर पहले सिरमौर में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, जो पिछले कुछ दिनों से यहां किसी कार्य के लिए आए हुए थे। दीगर है कि बीती रात 11 बजे के आसपास पांवटा साहिब के ही चार मामले सामने आए थे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि प्रशासन अब भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा। दोपहर तक भी नए मामलों को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई।
उधर डीएसपी वीर बहादुर ने यह भी अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग खुद को आइसोलेट कर लें। उधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक एसपी स्तर के अधिकारी वीरेंद्र ठाकुर पांवटा साहिब में नारकोटिक को लेकर गठित स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा होने के चलते आए हुए हैं। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर का एक अधिकारी भी इसी सिलसिले में पहुंचा है।