(जसवीर सिंह हंस )पांवटा साहिब के नए DSP प्रमोद चौहान से उनके ऑफिस में khabronwala.co.in के एडिटर जसवीर सिंह हंस ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है | पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश :
सबसे पहले तो प्रमोद चौहान को पांवटा साहिब का नया D.S.P. का पदभार सम्भालने पर बधाई
सवाल : पुलिस का काम कितना चुनोती भरा है ?
उतर : पुलिस का सामना रोज चुनोतियो से होता है | पर ईमानदारी से सारी चुनोतियो का सामना करे तो हल हो जाती है | में अपनी पुलिस की नौकरी से पूरी तरह खुश हु |
सवाल :जीवन का लक्ष्य क्या है ?
उतर : जीवन का लक्ष्य यही है की जो भी जिम्मेवारी मुझको सोपी गयी है है उसको पूरी ईमानदारी व लगन व कड़ी मेहनत से पूरा करना | वैसे भी पुलिस का काम बहुत हार्डवर्किंग है |
सवाल : लोगो के मन में पुलिस के प्रति कुछ नाराजगी है आपके आने से कम होगी ?
उतर : मेरा यह मानना है की आम जनता से जितना संवाद होगा पुलिस पर जनता का भरोसा उतना ही बड़ेगा | व लोग अपनी समस्या लेकर सीधे मेरे पास आ सकते है | जनता की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जायेगा |
सवाल : पुलिस वर्किंग में क्या सुधार होगा ?
उतर : पांवटा साहिब पुलिस को कड़े निर्देश दिए जा रहे है की जनता की हर समस्या को प्रमुखता से हल किया जाए | लोगो की F.I.R. लिखी जायगी | पुलिस की वर्किंग में सुधार करेंगे व यदि किसी किसी पुलिस कर्मी की काम के प्रति लापरवाही की कोई शिकायत आती है तो दोषी पुलिस कर्मी पर भी कड़ी कारेवाही होगी |
सवाल : किन चीजो पर ज्यादा फोकस रहेगा ?
उतर : सबसे ज्यादा नशे के कारोबार को समाप्त कर शहर से नशे को समाप्त करना और युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बाहर निकालना | शहर में नशे के खिलाफ एक अभियान चलाया जायगा | इससे आलावा अन्य मुद्दों पर भी जिनमे शहर में चोरियों को रोकना , अवैध खननं , ट्रेफिक व अन्य समस्यायों को भी हल किया जायगा |
सवाल : शहर में बढ़ रही चोरियों को किस प्रकार रोका जायेगा ?
उतर : पांवटा साहिब की कई राज्यों से सटी है इसलिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस से तालमेल मिलाकर व सुचनाये साझा करके चोरी की घटनाओ को काम किया जा सकता है व चोरो को पकड़ने में मदद मिल सकती है | इसके आलावा पुलिस की गस्त को भी बढाया जायेगा व इंटरस्टेट नाकों पर भी गहन तलाशी अभियान चलाया जायेगा जिससे की अपराध को काम किया जा सके | इससे आलावा पुलिस के खुफिया तन्त्र को भी मजबूत किया जायेगा |
सवाल : अवैध खननं को रोकना सम्भव है ?
उतर : यदि ईमानदारी से व मेहनत से अवैध खननं को रोका जायेगा तो इसपर काबू पाया जा सकता है आम जनता के सहयोग से इसपर कारेवाही होगी व जो लोग इसमें शामिल है उनपर कड़ी क़ानूनी कारेवाई की जाएगी |