वददी पुलिस ने 84 बोतले अवैध शराब बरामद की।

दूसरी छापेमारी मंजीत कुमार निवासी स्वराजमाजरा तहसील बद्दी की दुकान पर की गई। जहां पुलिस को दुकान के अंदर से 12 बोलतें देसी शराब की बरामद हुईं, जबकि तीसरी छापेमारी सुच्चा राम पुत्र तुलसी राम निवासी गुरूमाजरा तहसील बद्दी की दुकान पर की गई। जहां से तलाशी के दौरान पुलिस को 12 बोतलें अवैध देसी शराब की बरामद हुईं। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त दुकानों में अवैध तरीके से शराब की खरीद फरोख्त की जाती है।  पुलिस अधीक्षक बद्दी बशेर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने 3 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 84 बोतलें अवैध शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपियों के  खिलाफ आबकारी एंव कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!