जी हां यह हम नहीं कह रहे कुछ वीडियो चीख चीख कर इस बात की पुष्टि कर रहे हैं गत दिनों पावटा साहिब में पकड़े गए एक नशा तस्कर के मामले में कुछ तथ्य सामने आए हैं जिनमें पुलिस अधिकारी ही लपेटे में आ सकते हैं
शिमला बैठे डीजीपी के कड़े निर्देशों के बाद दबाव में पावटा साहिब पुलिस ने कहीं फर्जी मामलों में ही लोगों को फसाना तो नहीं शुरु कर दिया ऐसा एक मामला जब मीडिया के सामने आया जब व्यक्ति को पहले पुलिस पुलिस स्टेशन लाया गया तथा उसके बाद दिखाया गया कि व्यक्ति के पास से स्मेक बरामद हुई है यदि व्यक्ति के पुलिस कस्टडी और एफ आई आर का समय देखा जाए तो कई पुलिस अधिकारी एनडीपीएस के मामले में सलाखों के पीछे हो सकते हैं
ऐसे में व्यक्ति के परिजनों का आरोप है कि व्यक्ति को नशा तस्करी के झूठे केस में फंसाया गया है व्यक्ति की कुछ समय बाद ही जमानत भी हो गई व्यक्ति के पास से पुलिस द्वारा बताया गया था कि 7.5 ग्राम स्मेक तक बरामद हुई है इस मामले में कल कुछ और सबूतों के साथ खबर प्रकाशित की जाएगी तथा अधिकारियों को इस विषय में सबूत दिए जाएंगे वहीं इस मामले में पावटा थाने के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए आला अधिकारियों से मांग की जाएगी