गत दिवस वन विभाग की टीम ने यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया था जिसको आज कुल एक लाख बानवे हजार रुपये जुर्माना किया गया | जेसीबी व ट्रैक्टर मालिक महिंदर सिंह निवासी बरोटी वाला ने कुल 192000 रुपये जुर्माना भरा | वही जुर्माना वसूलकर जेसीबी व ट्रैक्टर को छोड़ दिया |
डीएफओ कुणाल एंग्रीश ने बताया कि रामपुर घाट में यमुना नदी के किनारे खनन कर रहे एक जेसीबी व तीन ट्रैक्टर को 192000 रुपये जुर्माना किया गया है तथा गाड़ियो को रिलीज कर दिया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेसीबी व ट्रैक्टर मालिक ने विभाग को जानकारी दी है कि वह खनन कर बालाजी स्टोन क्रेशर पर खनन सामग्री पहुंचा रहे थे वही जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने कहा कि यदि जांच में यह सामने आता है कि स्टोन क्रेशर पर खनन अवैध खनन कर सामग्री पहुंचाई जा रही थी व स्टोन क्रेशर भी किसी अवैध खनन में लिप्त है तो ऐसे स्टोन क्रेशर को भी सीज कर दिया जाएगा