उपमंडल की डांडा-अंबोया बीट में 13 खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में वन विभाग के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। इस अवैध वन कटान के मामले का पर्दाफाश गुप्तचर विभाग (CID ) ने रविवार को किया था। इसके बाद डांडा अंबोया बीट से काटे गए 13 पेड़ों की लकड़ी भी एक आरा मशीन से बरामद कर ली गई थी। इसके बाद डीएफओ ने आरा मशीन को भी सीज कर दिया था। इसमें 379 IPC व वन अधिनियम 41, 42 IF Act के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है |
इस मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने आरा मशीन मालिक हनीफ मोहम्मद के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में वन विभाग के आरओ सहित अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही के चलते एक्शन लिया जा सकता है। चूंकि वन अरण्यपाल द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि वन विभाग को इस अवैध कटान की कानोंकान खबर तक नहीं लगी। मामले का पर्दाफाश गुप्तचर विभाग (CID ) ने किया था।