पांवटा साहिब के तहत मिश्रवाला में रजिन्दर सिंह I/O SIU नाहन ने गुप्त सूचना के आधार पर नासिर पुत्र जफरुदीन निवासी मिश्रवाला के पास से 16 शीशियां कोरेक्स की बरामद की है जो की 100 M.L. की शीशिया है । इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।