पांवटा साहिब : घर में लगी आग , सामान जलकर हुआ राख

आज सुबह बद्री नगर के जामनी वाला रोड पर शिव मंदिर के समीप एक घर में आग लग गयी जिसमे घर में रखा हुआ टी वी आदि सामान जलकर राख हो गया |फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है है क्युकि विनोद कुमार जो की एक निजी कम्पनी में काम करते है ड्यूटी पर गये  हुए थे |

मोके पर पहुचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा  क्युकि बिजली  की लाइन काटकर भी बिजली  चालू थी क्युकि घर में इन्वेर्टर लगा हुआ था | बाद में इन्वेर्टर की लाइन काटकर बिजली बंद की गयी | व पूरा घर अँधेरे से भर गया था जिससे कुछ सपष्ट दिख भी नहीं रहा था |

You may also likePosts

मिली जानकारी के अनुसार विनोद कुमार जो की बद्री नगर जामनी वाला रोड पर शिव मंदिर के पास तारा चन्द  के मकान में किराय पर रहते है सुबह कम्पनी के लिए चले गये थे सुबह 11 बजे पड़ोसियों ने उनके कमरे से धुँआ निकलता देख उनको व फायर ब्रिगेड को सुव्चित किया था | पांवटा साहिब फायर ब्रिगेड के ऑफिसर ने कहा की शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जिसको काबू पा लिया गया है |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!