वन माफिया के हाैसले बुलंद, सरकारी जंगल से काट डाले डेढ़ दर्जन खैर के पेड़

Khabron wala 

वन परिक्षेत्र झंडूता के अंतर्गत आते गोचर जंगल में खैर के अवैध कटान का मामला सामने आया है। जंगल से खैर काटे जाने की भनक लगते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार वन माफिया ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गोचर जंगल के विभिन्न स्थानों पर करीब डेढ़ दर्जन खैरों के पेड़ों को काट डाला। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लोगों की मिलकीयत भूमि से खैर कटान का कार्य चल रहा है, उसी की आड़ में वन काटुओं ने गोचर जंगल को भी निशाना बनाया।

You may also likePosts

अवैध कटान के दौरान वन माफिया खैर के बड़े मौछे अपने साथ ले जाने में सफल रहा, जबकि 100 से अधिक मौछे जंगल की झाड़ियों में छिपा दिए थे। वन विभाग की गश्त के दौरान काटे गए पेड़ों का खुलासा हुआ, जिसके बाद कर्मचारियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल की झाड़ियों में छुपाए गए 100 से अधिक खैरों के मौछे बरामद कर लिए गए हैं। गोचर जंगल से काटे गए खैरों के पेड़ों की बाजार में कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है।

उधर, वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्ञान सिंह ने पुलिस थाना तलाई में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्ञान सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीते दो दिनों में गोचर जंगल के अलग-अलग स्थानों पर अवैध कटान की घटना को अंजाम दिया गया।

वन विभाग द्वारा जंगल क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें जंगलों में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें तो तुरंत विभाग या पुलिस को सूचित करें, ताकि वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!