उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा इलाके में पुलिस ने अवैध शराब समेत भट्टी व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस टीम ने अवैध शराब की चलती भट्टी पकड़ी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। माजरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक घर के साथ ही अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अवैध शराब का धंधा चलाने के आरोप में बेहड़ेवाला निवासी मित्तल सिंह पुत्र छोटूराम को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने मौके पर आरोपी के मकान के साथ ही टीन शैड के पीछे चार दीवारी के भीतर अवैध शराब की चलती भट्टी बरामद की। पुलिस ने मौके पर भट्टी में जलती लकडिय़ां, एक ड्रम, 30 लीटर अवैध शराब, लाहन व शराब बनाने और स्टोर करने का अन्य सामान भी बरामद किया है। इस पर पुलिस ने मित्तल सिंह के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है।











