WWW.KHABRONWALA .COM इस मुददे को केवल इसलिए उठा रहा है कि ताकि जो टेक्स आदि के पैसे से हमारी नगरपालिका चल रही है ऊस पैसे का कोई दूरप्रयोग न हो | व ये सब तथ्यों पर आधारित है सारे सबूतों के साथ लिखा गया है जो कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है | अधिक जानकारी के लिए 9816675253 पर संपर्क करे |
( जसवीर सिंह हंस ) आज नगरपालिका के होली सांस्कृतिक प्रोग्राम के लिए कलाकारों के नाम फाइनल किये गये जिसमे 14 मार्च को होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए पहाड़ी सिंगर विक्की चौहान का नाम तय किया गया | व 15 तारीख को होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए पंजाबी सिंगर अमृत मान का नाम फाइनल किया गया | जिसकी आने की फीस करीब 4 लाख 15 हजार बताई जा रही है | वही जब इस बारे अमृत मान के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि वो एक प्रोग्राम का 2 लाख 40 हजार रुपय लेते है | व अभी तक पांवटा साहिब के किसी प्रोग्राम के उनके पास कोई एडवांस नहीं आये है व यदि ऐसा कोई गलत मुद्दा उठता है तो अमृत मान ऐसा कोई प्रोग्राम परफोर्म नहीं करेंगे |
उन्होंने किसी संजय संधू को जानने से ही इंकार कर दिया | मुद्दा ये है कि इतनी बड़ी नगरपालिका में क्या किसी ने पहले अमृत मान से संपर्क नहीं किया और दलाल के दवारा सिंगर को क्यों बुलाया गया जबकि उनसे सीधा संपर्क हो सकता था | यही से कुछ घोटाले की बू आ रही है कि कही कुछ फिक्स न हो गया हो |अमृत मान वो ही प्रसिद्ध पंजाबी गायक है जिन्होंने होरा ने माशूक रखी होनी है पर मित्र ने मुच रखी आ गाना गया है इससे आलावा भी उनके कई प्रसिद्ध पंजाबी गाने है
इस प्रोग्राम, के एक दलाल जिसका नाम संजय संधू बताया जा रहा है को 50 हजार रुपय का एडवांस में चेक भी दे दिया गया है ये दलाल पहने भी यमुना शरद महोत्सव में हिंदी सिंगर को ला चूका है उस दलाल से बात करने की कोशिश की गयी तो उसक नंबर गलत आ रहा था वही इस बारे में हिमाचल यूथ ब्रिगेड के प्रधान इंदरजीत सिंह मिक्का का कहना है कि यदि ऐसा कोई घोटाला सामने आता तो वे इस मुददे प कड़ी कारेवाही करेंगे व आम जनता के पैसे को इस तरफ नहीं लुटने देंगे व इसकी विजिलेंस से जाँच की मांग की जाएगी वर्ना इसको रद्द किया जाये | वही इस मुददे पर जब पांवटा साहिब नगरपालिका के कर्येकारी अधिकारी व एस. डी०.एम. आर.एस.राणा का कहना था कि अमृत मान को करीब 4 लाख 15 हजार में बुक किया गया है व इस मुददे पर बात करेंगे |