Khabron wala
सोशल मीडिया के लिए रील बनाने का जुनून एक युवती पर भारी पड़ गया। शनिवार दोपहर को रामपुर और निरमंड क्षेत्र को जोड़ने वाले वजीर बावड़ी पुल पर रील बनाते समय युवती का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे सतलुज नदी की तेज लहरों में जा गिरी। घटना के अनुसार निरमंड क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी सहेली के साथ पुल पर वीडियो बना रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी में गिर गई। उसे नदी में गिरते देख उसकी सहेली ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर पास ही मौजूद गुज्जर समुदाय के कुछ लोग फरिश्ते बनकर आए। उन्होंने एक पल की भी देरी न करते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना सतलुज के ठंडे और तेज बहाव वाले पानी में छलांग लगा दी। उनके इस साहसिक और त्वरित प्रयास के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने युवती को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ब्रो की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत घायल और घबराई हुई युवती को अपनी गाड़ी में बिठाया और उपचार के लिए खनेरी स्थित महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद जब युवती की हालत स्थिर हो गई तो पुलिस ने उसे सुरक्षित उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
यह घटना जहां एक ओर रील बनाने के खतरनाक चलन के प्रति चेतावनी देती है, वहीं दूसरी ओर संकट के समय में मानवीय संवेदना और सामाजिक एकता की एक शानदार मिसाल भी पेश करती है। स्थानीय लोगों की सतर्कता, गुज्जर समुदाय के युवकों की अदम्य बहादुरी और पुलिस की तत्परता ने मिलकर एक युवती की जान बचा ली। क्षेत्र में युवकाें के इस साहसिक कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।












