(विजय ठाकुर) नियमो को तोड़ने वाले किसी भी सुरत मे बख्शे नही जाएंगे । अगर कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी कार्य करता हुआ पाया जाता है तो पुलिस उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी युवा नशे आदि बुरी आदतो से दुर रहे । नशा एक ऎसी बीमारी है जो युबाओ को अन्दर से खोखला कर रहा है यह शब्द आज फतेहपुर थाना के प्रभारी मनोहर चौधरी ने ईलाके के गस्त के दौरान खटियाड़ मे युबाओ को नशे के बारे व नियमो की पालना के बारे मे जानकारी देते हुए कहे।
इस मौके पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ जगह जगह नाके लगा कर एम बी एक्ट के तहत 40 चलान कर 11 हजार जब की पोलीथीन के तीन चलान कर 1500/ बही बटाहडी़ मे नागपुरी संतरा ब्रांड की 6000एम एल. देशी दारु पकडी। बही नाके के दौरान माइनिंग पर नकेल कसते हुए 19400 रुपये का जुर्माना वसुला है। बही धुम्रपान के छ: चलान कर 600 रुपये जुर्माना वसुला गया है जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने वताया की यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।