पावंटा साहिब : आईडीएस संस्था में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

पावंटा साहिब  के बद्रीपुर स्थित वार्ड नम्बर 1 के आईडीएस संस्था के प्रागण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। आयोजकों ने संस्था में पढने वाले सभी बच्चो को किताब कापियां वितरित करने के साथ मिष्ठान भी वितरित किया।

प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस इन्तजार अली ने  कहा कि आज का दिन बडे ही सौभाग्य का दिन है उन शहीदो के बलिदानो केा हम लोगों को भूलना नही चाहिये , जिनकी वजह से आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है, उन्होने बच्चो व अध्यापक अध्यापिकाओं से अपील की कि सबको मिलकर अच्छे समाज की स्थापना के लिये आगे आना होगा। वही कार्यक्रम के आयोजकों में अवतार सिंग गोल्डी , महबूब हसन ,गगन अरोड़ा,. अमर सिंह, यामीन व  भरत पटवाल ने लोगो  का आभार व्यक्त किया। इस अवसर की जानकारी देते हुए समाज सुधर कमेटी के प्रधान अवतार सिंह गोल्डी  ने बताया कि इस अवसर पर बेटी बचाओ व नशे से दूर रहो जैसे मुद्दों को भी मुख्य रूप से से लोगो के बीच उठाया गया |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!